जेनिफर विंगेट ने इस सीरियल में अपनी मासूमियत से सबको अपना दीवाना बना लिया था शो की नन्ही पिया उर्फ जेनिफर अब दिखती हैं बेहद स्टाइलिश हंसिका मोटवानी ने शो में करुणा का किरदार निभाया था करुणा उर्फ हंसिका अब बेहद खूबसूरत दिखती हैं शो में टीटो के नाम से मशहूर मधुर मित्तल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने नाम बन चुके हैं मधुर मित्तल अब कुछ इस तरह दिखते हैं जादुई पेंसल वाले संजू उर्फ किंशुक वैद्य अब काफी बदल गए हैं मासूम से दिखने वाले संजू अब बेहद हैंडसम दिखते हैं शाका लाका बूम बूम की संजना उर्फ रीमा वोहरा इतने सालों में काफी चेंज हो गई हैं सीरियल की संजना अब अपने ग्लैमरस अवतार में कहर ढाती हैं