शाका लाका बूम बूम में जादुई पेंसिल से कलाकारी करने वाले संजू अब पूरे बदल चुके हैं अब ऐसे दिखते हैं संजू उर्फ किंशुक वैद्य करुणा का किरदार निभाने वाली हंसिका मोटवानी अब बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी हैं शो की छोटी सी करुणा अब दिखती हैं बला की खूबसूरत जेनिफर विंगेट कभी अपनी मासूमियत से दिल जीत लिया करती थी एक्ट्रेस आज बेहद स्टाइलिश दीखती हैं और अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं झूमरू शो का दूसरा सबसे चर्चित किरदार था नन्हें झूमरू उर्फ आदित्य कपाड़िया अब पिता बन चुके हैं शो में टीटो के नाम से मशहूर मधुर मित्तल अब इतने बड़े हो गए हैं संजना उर्फ एक्ट्रेस रीना वोरा सीरियल और फिल्मों की दुनिया में बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस जानी जाती हैं