शक्ति अरोड़ा टीवी सीरियल

शक्ति अरोड़ा टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सीजन 2 में दिख रहे हैं

ABP Live
टीवी सीरियल में शक्ति अरोड़ा

टीवी सीरियल में शक्ति अरोड़ा ईशान भोसले का रोल निभा रहे हैं

ABP Live
इससे पहले वे टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में

इससे पहले वे टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में करण लूथरा का किरदार निभा चुके हैं

ABP Live
एक्टर शक्ति अरोड़ा का जन्म

एक्टर शक्ति अरोड़ा का जन्म 16 मई 1986 को मुंबई में हुआ था

उनका लाइफ स्टाइल काफी लग्जीरियस है

इसी साल अप्रैल में उन्होंने एक मर्सिडीज खरीदी थी

उस कार का मॉडल मर्सिडीज बेंज जीएलएस 400 डी 4 मैटिक है

उनकी ये गाड़ी करीब 1.19 करोड़ रुपये की है

शक्ति अरोड़ा की नेट वर्थ तकरीबन 34 करोड़ रुपये है

उनके करियर की शुरुआत टीवी डेब्यू शशश...फिर कोई है से हुई थी