गुम है किसी के प्यार में सीरियल में शक्ति अरोड़ा की एंट्री होने वाली है

सीरियल में आने वाली लव स्टोरी तो समय के साथ पती चलेगी

लेकिन गुम है... के ईशान की रियल लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है

पहली बार शक्ति अरोड़ा अपनी वाइफ नेहा सक्सेना से तेरे लिए के सेट पर मिले थे

जब शक्ति पहली बार नेहा से मिले, तो वे अपने पिछले ब्रेकअप से टूटे हुए थे

नेहा ने उनका साथ दिया और उन्हें संभाला

दोनों में स्टार प्लस के शो की शूटिंग के दौरान दोस्ती हुई

इनकी दोस्ती भी बाकी फिल्मी कहानियों की तरह प्यार में बदल गई

लेकिन शक्ति, नेहा से अपनी फीलिंग्स करीब 1 साल तक बयां नहीं कर पाए

प्यार के इजहार के बाद दोनों की केमिस्ट्री और अच्छी होने लगी

लेकिन एक बार फिर वह मोड़ आया, जब दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आईं

फिर दोबारा शक्ति के संभालने और अपने रिश्ते को बचाने के लिए नेहा ने पहल की

जिसका रिजल्ट रहा कि 6 अप्रैल, 2018 को यह खूबसूरत पेयर शादी के बंधन में बंध गया