गुम है किसी के प्यार में सीरियल में शक्ति अरोड़ा लीड रोल में नजर आ रहे हैं इस सीरियल में बीस साल के लीप के बाद नई स्टार कास्ट ने एंट्री ली है पहले इस सीरियल के लीड रोल में एक्टर नील भट्ट को देखा जा चुका है वहीं, ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शक्ति अरोड़ा ने एक खुलासा किया है शक्ति ने बताया कि गुम है के विराट का रोल पहले उन्हें ऑफर हुआ था शक्ति ने अपने निजी कारणों से उस रोल को रिजेक्ट कर दिया था वहीं शो देखने के बाद शक्ति को अपने डिसीजन पर पछतावा भी हुआ अब शक्ति विराट नहीं लेकिन ईशान के रोल में गुम है सीरियल में एंट्री ले चुके हैं इस सीरियल में विराट के रोल में नील भट्ट को जनता का काफी प्यार मिला था अब शक्ति को भी ईशान के किरदार को एक अलग पहचान दिलानी है