रुबीना दिलैक बेशक अब अभिनव शुक्ला के संग मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं लेकिन एक वक्त में रुबीना दिलैक भी ब्रेकअप के दर्द से गुजर चुकी हैं छोटी बहू सीरियल के दौरान रुबीना को-एक्टर अविनाश सचदेव को डेट करने लगी थीं जब अविनाश संग उनका ब्रेकअप हुआ तो वो घंटों अकेली बैठी रहती थीं अविनाश से ब्रेकअप के बाद रुबीना पूरी तरह से अपने परिवार से कट चुकी थीं रुबीना ने बताया था कि इस दौरान उन्हें आत्महत्या जैसे ख्याल भी आने लगे थे रुबीना ने कहा कि आलम ये था कि उस वक्त वो डिप्रेशन के पीक पर पहुंच गई थीं रुबीना उस वक्त खुद को अस्थिर, अति महत्वाकांक्षी और असुरक्षित महसूस किया करती थीं रुबीना को ये भी नहीं समझ में आता था कि वो आखिर करें तो क्या करें? रुबीना को उस वक्त लोगों और परिवार वालों के सवाल बहुत परेशान करते थे हालांकि रुबीना ने मुश्किलों को डंट का सामना किया और सभी परेशानियों से और स्ट्रंग बनकर उभरीं