आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के बिना नोट नहीं छापे जा सकते हैं

आरबीआई गवर्नर के देखरेख में देश की मुद्रा रहती है

भारतीय रिजर्व बैंक में गवर्नर सबसे उच्च अधिकारी होता है

इसके पास वित्तीय स्थिति कंट्रोल करने, करेंसी जारी करने संबंधी कई अधिकार होते हैं

रेपो रेट क्या रहेगा और देश की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ की मॉनिटरिंग जैसे काम इन्हीं के देखरेख में होते हैं

आरबीआई के स्थापना के बाद से अभी तक 25 गवर्नर नियुक्त हो चुके हैं

लेकिन क्या आपको पता है देश की करेंसी पर हस्ताक्षर करने वाले गवर्नर की सैलरी कितनी होती है

अभी मौजूदा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास हैं

इनकी मंथली सैलरी सरकार की तरफ से 2.5 लाख रुपये दी जाती है

इसके साथ ही घर, गाड़ी, ड्राइवर समेत अन्य चीजें दी जाती हैं