शमी का पौधा शनि देव और शिवजी को
बहुत प्रिय है.


साथ ही शमी को धन आकर्षित करने वाला
पौधा कहा जाता है.


इसे घर पर लगाने और नियमित पूजा करने से
आर्थिक तंगी दूर होती है.


वास्तु के अनुसार शनिवार के दिन शमी का पौधा
मुख्य द्वार पर लगाना शुभ होता है.


मुख्य द्वार से बाहर निकलते हुए दाईं ओर
शमी का पौधा लगाना चाहिए.


आप घर के दक्षिण, पूर्व या ईशाण कोण भी शमी
का पौधा लगा सकते हैं.


शनि की अशुभ दशा हो तो व्यक्ति को शमी पौधे की
पूजा जरूर करनी चाहिए.


सोमवार के दिन भगवान शिव को शमी पत्र चढ़ाने से
महादेव प्रसन्न होते हैं.


संध्या के समय शमी के पास दीप जलाने से नकारात्मकता
दूर होती है.