नदियों से इंसान का काफी गहरा और पुराना नाता है नदियों ने इंसानों की कई सभ्यताओं को जन्म दिया है एक ऐसी नदी भी है, जिसमें नहाने से मौत हो सकती है यह साउथ अमेरिका के अमेजन बेसिन में बहती है इसका नाम Shanay Timpishka है इसे ला बॉम्बा भी कहते हैं इसकी खोज साल 2011 में एंड्रीज रुजो ने की थी यह नदी 6.4KM लंबी, 82 फीट चौड़ी और 20 फीट गहरी है इसका पानी एक गर्म झरने से आता है नदी का पानी 100 डिग्री सेल्सियस तक खौलता है