शनाया कपूर को अक्सर वेस्टर्न आउटफिट में देखा जाता है, लेकिन ट्रेडिशनल आउटफिट में भी कहर बरपाती हैं साड़ी में ग्लैमरस कैसे दिखें शनाया कपूर अच्छे से जानती हैं लहंगा चोली में भी ग्लैमरस दिखने का मौका शनाया कभी नहीं गंवाती व्हाइट साड़ी और माथे पर टिका पहन शनाया किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में शनाया कपूर का नहीं है कोई तोड़ शनाया कपूर कोई भी आउटफिट क्यों न पहनें, सबको ग्रेसफुली करती हैं कैरी शनाया अपने आउटफिट के संग हेयरस्टाइल और मेकअप का रखती हैं खास ख्याल सिंपल साड़ी में एलिगेंट कैसे दिखें कोई शनाया से सीखे करण जौहर की 'बेधड़क' से शनाया बॉलीवुड में रखेंगी कदम शनाया कपूर के इंस्टाग्राम पर हैं 1.5 मिलियन फॉलोअर्स