कर्मों के देवता माने जाते हैं शनि देव, जिनकी विशेष रूप से शनिवार के दिन पूजा-अर्चना की जाती है.



जहां शनि का दुष्प्रभाव जीवन में कई दिक्कतों का कारण बनता है,



वहीं शनि का शुभ प्रभाव जीवन में खुशियों के नए मार्ग भी खोलता है.



4 नवंबर को शनि देव अपनी चाल बदलेंगे. शनि देव के मार्गी होने पर



कुछ राशियों के लिए 2024 तक का समय शुभ माना जा रहा है.



मिथुन राशि के लोगों के लिए शनि देव का यह गोचर फायदेमंद माना जा रहा है.



घर में सुख-समृद्धि का माहौल रहेगा.



शनि की मार्गी चाल तुला राशि के जातकों के लिए शुभ मानी जा रही है.



जिन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब चल रही है उनके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं.



शनि की सीधी चाल मकर राशि के जातकों के लिए लाभकारी मानी जा रही है.



व्यापार के क्षेत्र में धन लाभ होना संभव है.