शनि जयंती भगवान शनि के जन्म दिवस पर मनाई जाती है.



इसे शनि अमावास्या भी कहते है.



शनि जयंती के दिन नवग्रह व शनि मंदिर में स्पेशल पूजा की जाती है.



शनि जयंती ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि में मनाई जाती है.



यह इस बार 6 जून, शनिवार को मनाई जाएगी.



इसका शुभ मुहूर्त इस प्रकार है:



अमावस्या तिथि शुरू 6 जून 09.42 रात से



अमावस्या तिथि ख़त्म 7 जून 09.22 रात तक



शनि की पूजा से वे खुश होते है. तेल दान का इस दिन बहुत महत्त्व होता है.