ज्‍योतिष शास्त्र में पेड़-पौधौं का
विशेष महत्व माना जाता है. कुछ फूल और पौधे देवताओं को बेहद प्रिय होते हैं.


घर में शमी का पौधा लगाने से
शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत होती है.


ये पौधे ग्रह-नक्षत्रों के बुरे प्रभाव
को भी कम करते हैं. इनमें से एक पौधा है जो शनि देव को बेहद प्रिय है.


शमी का पौधा शनि देव और शिव
भगवान को बेहद प्रिय है. यही वजह है कि इसे दैवीय पौधा भी कहा जाता है.


ये पौधा घर में लगाने से शनि
देव की विशेष कृपा भक्तों को प्राप्त होती है.


जिन लोगों की कुंडली में शनि
दोष होता है उन लोगों को अपने घर में शमी का पौधा जरूर लगाना चाहिए.


इस पौधे को घर मे लगाने से
साढ़ेसाती का प्रभाव भी लोगों पर कम होता है.


शमी का पौधा लगाने से शनि के
प्रकोप से बचाव होता है और घर में बरकत आती है और कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है.


जिस घर में शमी का पौधा होता है
उस घर का वास्तु दोष भी दूर होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है.