शनि देव न्याय के देवता हैं. शनि देव कर्मफलदाता भी हैं.



वैदिक शास्त्र की मानें तो जिन लोगों की कुंडली में शनि ग्रह शुभ स्थिति होते हैं,



उन लोगों परेशानी और कष्ट दूर कर देते हैं.



कुंडली में शुभ शनि व्यक्ति को उच्च पद प्रदान करते हैं.



ज्योतिष शास्त्र में शनि की चाल को सबसे धीमा बताया गया है.



इसलिए व्यक्ति के जीवन में शुभ अशुभ ज्यादा दिनों तक रहता है.



सभी राशियों पर शनि देव का प्रभाव रहता है.



कुछ ऐसी राशियां भी हैं, जिस पर शनि देव का विशेष स्नेह बना रहता है.



शनि देव को तुला राशि सबसे प्रिय है. तुला राशि में शनि देव उच्च के माने जाते हैं.



तुला राशि के लोगों की तरक्की और समृद्धि में शनि देव मदद करते हैं.



शनि देव के विशेष आशीर्वाद से तुला राशि के लोग ग्रह गोचर की बुरी नजर से बचे रहते हैं,



और जीवन में सुख, यश और मान-सम्मान को हासिल करते हैं.