ज्योतिष शास्त्र में शनि देव का विशेष महत्व है. शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है.



अगर शनि देव की दृष्टि किसी पर पड़ जाए, तो जीवन में परेशानियां बढ़ने लगती हैं.



शनि देव गलत कार्य करने वालों को सजा देते हैं.



आइए जानते हैं किन 6 लोगों से हमेशा नाराज रहते हैं शनि देव.



शनि देव हमेशा उन लोगों को कष्ट देते हैं जो हमेशा गरीबों,असहायों,



बुजुर्गों और महिलाओं को बेवजह परेशान करते हैं.



कई लोग अपने हित के लिए किसी दूसरों को धोखा देते हैं या निंदा करते हैं.



ऐसे लोगों को भी शनि देव कष्ट देते हैं.



शनि देव कभी भी ऐसे लोगों पर अपनी शुभ दृष्टि नहीं रखते हैं,



जो बेजुबान जानवरों को तंग करते हैं.



अगर किसी व्यक्ति पर ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही होती है,



तो ऐसे लोगों को शनि देव कष्ट देते हैं.