शनि देव का आशीर्वाद पाने के लिए आज का दिन

शनि देव का आशीर्वाद पाने के लिए आज का दिन विशेष है. आज शनि जयंती का पर्व है

Image Source: ABP Live

शनि देव को कर्मफलदाता और कलियुग का न्यायाधीश

शनि देव को कर्मफलदाता और कलियुग का न्यायाधीश कहा गया है. शनि अशुभ होने पर बुरे फल देते हैं.

Image Source: ABP Live

शनि अशुभ फल न दें इसके लिए आज ये उपाय

शनि अशुभ फल न दें इसके लिए आज ये उपाय कर सकते हैं. ये शनि के अचूक उपाय माने जाते हैं.

Image Source: ABP Live

शनि जयंती पर शाम के समय शनि देव की पूजा

शनि जयंती पर शाम के समय शनि देव की पूजा का योग बना हुआ है.

Image Source: ABP Live

पंचांग के अनुसार 30 मई को शाम 04 बजकर 59 मिनट

पंचांग के अनुसार 30 मई को शाम 04 बजकर 59 मिनट तक पूजा का योग बना हुआ है.

Image Source: ABP Live

शनि जयंती पर सरसों का तेल, काले तिल,

शनि जयंती पर सरसों का तेल, काले तिल, काला छाता, कालां कंबल का दान उत्तम माना गया है.

Image Source: ABP Live

शनि मंदिर में आज शनि देव पर तेल चढ़ाने से

शनि मंदिर में आज शनि देव पर तेल चढ़ाने से भी शनि प्रसन्न होते हैं. इस दिन शनि चालीसा का पाठ करें.

Image Source: ABP Live

पशु-पक्षियों की सेवा करने से भी शनि प्रसन्न होते हैं.

पशु-पक्षियों की सेवा करने से भी शनि प्रसन्न होते हैं. मेहनत करने वालों का सम्मान करने से शनि परेशान नहीं करते हैं.

Image Source: ABP Live

शनि अनुशासन और नियम का पालन करने वाले हैं.

शनि अनुशासन और नियम का पालन करने वाले हैं. इसलिए गलत कामों को नहीं करना चाहिए.

Image Source: ABP Live

शनि जयंती पर शनि के इस मंत्र का जाप करें-

शनि जयंती पर शनि के इस मंत्र का जाप करें- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः

Image Source: ABP Live