17 जून 2023 से शनि ग्रह वक्री हो चुका है.



क्योंकि वक्री होने पर शनि और अधिक बलशाली हो जाता है और उसका प्रभाव राशियों पर बहुत बढ़ जाता है.



शनि की उल्टी चाल का दुष्प्रभाव जिन राशियों पर पड़ता है उन्हें मानसिक और शारीरिक परेशानी झेलनी पड़ती है.



शनि स्वराशि कुंभ में वक्री है. आइए जानते हैं इस साल शनि मार्गी कब होंगे ?



4 नवंबर 2023 शनिवार को प्रात: 12.31 मिनट पर मार्गी होंगे.



करीब 139 दिन शनि वक्री अवस्था में रहेंगे.



फिर कुंभ राशि में 30 जून 2024 तक शनि मार्गी अवस्था में रहेंगे.



जब कोई ग्रह किसी राशि में रहते हुए सीधी चाल से चलता है तो उसे मार्गी कहते हैं.



आइए जानते हैं शनि मार्गि से किन राशियों को रहना होगा सावधान ?



शनि वक्री चाल मकर, कुंभ और मीन, कर्क और वृश्चिक राशि के लोगों के जीवन में भूचाल ला सकती है.



वही शनि के मार्गी होने पर तुला, मिथुन, धनु, वृषभ राशि वालों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर लाभ होगा.