शनि कुछ ही दिनों में मार्गी होने वाले हैं. इस समय शनि अपनी ही राशि कुंभ में विराजमान हैं. लेकिन शनि अपनी राशि में वर्की (उल्टी) चाल चल रहे हैं. लेकिन 4 नवंबर 2023, शनिवार के दिन शनि मार्गी (सीधी चाल) हो जाएंगे. शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. शनि ग्रह (Saturn Planet)की चाल सभी ग्रहों में सबसे धीमी है. शनि एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं. शनि की इस बदलती हुई चाल से कई राशियों को दिक्कते आने वाली हैं. मकर, कुंभ और मीन राशियों वालों के दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इन तीनों राशि वालों को शारीरिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.