इस समय शनिदेव कुंभ राशि में वक्री अवस्था में चल रहे हैं.



3 नवंबर तक शनिदेव वक्री अवस्था में ही रहेंगे.



4 नवंबर को शनिदेव मार्गी हो जाएंगे.



शनिदेव के मार्गी होने से कुछ राशि वालों का भाग्योदय होना तय है.



इन राशि वालों के लिए साल 2024 के अंत तक का समय



किसी वरदान से कम नहीं कहा जा सकता है.



मिथुन राशि वालों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.



सिंह राशि वाले नया मकान या घर खरीद सकते हैं. लेन- देन के लिए समय शुभ है.



कन्या राशि- आर्थिक रूप से यह समय काफी शुभ रहने वाला है. धन- लाभ होगा.



धनु राशि वालों को निवेश करने से लाभ होगा. यह समय शुभ कहा जा सकता है.