शनि 04 नवंबर 2023 से वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं.



शनि कुंभ (Aquarius) और मकर (Capricorn) राशि के स्वामी (Lord) ग्रह है.



अभी शनि कुंभ राशि में वर्की अवस्था में चल रहे हैं.



कुंभ राशि वालों के लिए वरदान साबित होगा शनि का मार्गी होना.



शनि के मार्गी होने से इन राशि वालों की किस्मत देगी साथ.



मिथुन राशि वालों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी सभी काम बनेंगे.



तुला राशि वालों करियर प्रगति की राह पर आगे बढ़ेगा.



कुंभ राशि वाले बिजनेसमैन को धन लाभ और मुनाफा होने के पूरे चांस हैं.



कुंभ राशि वाले जो लोग जॉब करते हैं, उन्हें नई जॉब के अच्छे ऑफर और प्रमोशन मिल सकते हैं.