शनि बहुत जल्द मार्गी होने जा रहें है.



शनि ग्रह मार्गी होने का अर्थ है अब शनि अपने मार्ग पर सीधे चलेंगे.



शनि 4 नंवबर 2023, शनिवार के दिन मार्गी होंगे.



इस समय शनि अपनी ही राशि कुंभ में वर्की अवस्था में है.



शनि किसी भी राशि में ढ़ाई साल तक विराजमान रहते हैं.



वृषभ राशि वालों को इसका अत्यंत शुभ लाभ मिलेगा, आपको नौकरी और तरक्की दोनों मिलेगी.



मिथुन राशि वालों के जीवन से कष्ट और समस्याएं दूर होंगे.



सिंह राशि वालों की जीवन में खुशियां ही खुशियां होगी, परिवार में सुख शांति बनी रहेगी.



कन्या राशि वालों को बिजनेस में लाभ होगा और साथ ही भाग्य का साथ मिलेगा.