4 नवंबर का दिन खास है, इस दिन शनि वर्की से मार्गी होने जा रहे हैं. शनि इस वक्त अपनी राशि कुंभ में वर्की अवस्था में विराजमान हैं. 4 नवंबर की सुबह 8.26 मिनट पर शनि कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे. शनि के मार्गी के मार्गी होने का मतलब है शनि अपनी राशि कुंभ में अब सीधी चाल चलेंगे. शनि का ये परिर्वतन सभी राशियों पर असर डालेगा. उन सभी राशियों को राहत मिलेगी जिन पर शनि की साढ़ेसाती या शनि की ढैय्या चल रही है. शनि एक धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं. शनिदेव की कृपा से मनुष्य अपने जीवन में धीरे-धीरे ऊंचाइयों को प्राप्त करता है. इसीलिए शनि का ये परिवर्तन सभी राशियों में कुछ ना कुछ प्रभाव जरुर डालेगा.