4 नंवबर को शनि वर्की अवस्था से मार्गी होने जा रहे हैं.



शनि के मार्गी होने से कई राशियों की किस्मत चमकने वाली है.



वहीं कई राशियों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.



सभी राशियां शनि को प्रसन्न करने के लिए अचूक उपाय कर सकती हैं.



जरुरतमंदों को अनदेखा ना करें, उनकी आर्थिक रुप से सेवा या मदद करें.



समय-समय पर ऐसे लोगों की से सहायता जरुर करें.



शनि देव को प्रसन्न करने के लिए गरीबों को भोजन कराना सबसे उत्तम माना गया है.



हमेशा पॉजीटिव सोच के साथ अपने जीवन को बिताएं.



दान को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं.