शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखला जा शो में व्यस्त हैं

शो में उनके परफॉर्मेंस को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं

अब हाल ही में शोएब ने झलक दिखला जा के मंच पर ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे

शोएब ने कहा कि एक वक्त ऐसा था जब 3 साल तक उनके पास काम नहीं था

शोएब ने बताया कि उस वक्त उनकी अम्मी, सबा और दीपिका ने साथ दिया था

शोएब को दीपिका, सबा और उनकी अम्मी ने कहा फिक्र मत करो एक वक्त ऐसा आएगा जब तुम्हारे पास बहुत काम होगा

शोएब की फैमिली ने उस वक्त कहा कि तब आप मुश्किल समय को भूल जाएंगे

शोएब ने कहा कि आज मैं यहां खड़ा हूं, मुश्किल वक्त में भी हम सब बहुत खुश थे और अभी भी बेहद खुश हैं

शोएब ने कहा कि हमारे बीच तब भी बेइंतहा मोहब्बत थी और आज भी है

शोएब ने बेशक आज अपनी एक अलग पहचान बना ली है, लेकिन उन्होंने काफी मुश्किल दौर भी देखा है