दिग्गज नेता शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का किया एलान



शरद पवार ने 1999 में कांग्रेस छोड़ कर एनसीपी का गठन किया था



पवार लगातार 24 साल से एनसीपी के अध्यक्ष थे



पवार ने कहा, वो 56 साल से किसी पद हैं और अब रुकना चाहते हैं



क्या आप जानते हैं शरद पवार ने अपने राजनीतिक जीवन में कितने रुपये कमाए?



2020 के चुनावी हलफनामे में पवार ने बताया था कि उनके पास 32.73 करोड़ की संपत्ति है



उस समय के मुताबिक उनकी संपत्ति में 6 साल में 60 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई थी



2020 में पवार के ऊपर एक करोड़ रुपये की देनदारी थी



2014 के चुनावी हलफनामे में शरद पवार ने 32.13 करोड़ रुपये की जानकारी दी थी



अब शरद पवार के इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि आगे एनसीपी का अध्यक्ष कौन होगा?