एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी अब बड़े पर्दे से दूर हैं



लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में अपनी डेब्यू फिल्म से काफी सुर्खियां बटोरी थीं



शरबानी मुखर्जी ने साल 1997 में फिल्म बॉर्डर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था



इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता सुनील शेट्टी की पत्नी का रोल किया था



फिल्म में शरबानी की एक्टिंग से ज्यादा उनकी खूबसूरती की तारीफ हुई थी



इस फिल्म का एक गाना ऐ जाते हुए लम्हों इनपर फिल्माया गया था



लेकिन अब उनका लुक काफी बदल गया है



हालांकि शरबानी मुखर्जी की खूबसूरती आज भी बनी हुई है



शरबानी मुखर्जी मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी की कजिन हैं



उन्होंने साउथ और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है