भगवती की 51 शक्तिपीठ में 9 शक्तिपीठ उत्तराखंड में स्थित है. अल्मोड़ा के कसार देवी मंदिर अपने चुंबकीय प्रभाव के लिए मशहूर है. हरिद्वार में स्थित पंच तीर्थों में से एक, नील पर्वत के ऊपर स्थित है ये मंदिर. नैनीताल में, नैनी झील के उत्त्तरी किनारे पर नैना देवी मंदिर स्थित है. उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के काणाताल गांव में स्थित यह मन्दिर 2756 मीटर की ऊंचाई पर है. शीतला देवी मंदिर हल्द्वानी के पास, रानीबाग की ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. उत्तराखंड के काशीपुर में प्रसिद्ध भगवती बाल सुंदरी का मंदिर है. समुद्र स्तर से 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर उत्तराखंड के टनकपुर में है. द्वाराहाट से 14 किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर की कहानी रामायण से भी जुड़ा है. शिवालिक पहाड़ियों पर बलवा पर्वत की चोटी पर सर्पों की देवी मनसा देवी का मंदिर है.