शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो चुकी है और
भक्त माता रानी की भक्ति में लीन हैं.


यदि आप माता रानी के भक्त हैं या नवरात्रि के शुभ मौके पर घर
में कन्या का जन्म हुआ है तो


आप मां दुर्गा के इन नामों में कोई एक नाम अपनी
राजकुमारी के लिए चुन सकते हैं.


दुर्गा: आप मां दुर्गा का नाम ही अपनी बेटी को दे सकते हैं. इस नाम का संबंध
निडर, पराक्रमी और साहस से है.


अनंता: इसका अर्थ है 'वह जो अनंत और अथाह है' बिल्कुल
देवी दुर्गा की शक्ति की तरह.


गायत्री: यह बहुमुखी नाम है. इसका अर्थ वेदों की माता है
और यह मोक्ष का मंत्र भी है.


गौतमी: जो प्रबुद्ध हो या अंधेरे को दूर करने वाली हो
उसे गौतमी कहते हैं.


गिरिजा: यह मां पार्वती का दूसरा नाम है. हिमवान की पुत्री होने के
कारण इन्हें गिरिजा कहा जाता है.


ईशी: आप बेटी के लिए प्यारा और छोटा नाम सोच रहे हैं तो ‘ईशी’ नाम रखें.
इसका अर्थ देवी दुर्गा है.