शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो चुकी है और
ABP Live

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो चुकी है और
भक्त माता रानी की भक्ति में लीन हैं.


यदि आप माता रानी के भक्त हैं या नवरात्रि के शुभ मौके पर घर
ABP Live

यदि आप माता रानी के भक्त हैं या नवरात्रि के शुभ मौके पर घर
में कन्या का जन्म हुआ है तो


आप मां दुर्गा के इन नामों में कोई एक नाम अपनी
ABP Live

आप मां दुर्गा के इन नामों में कोई एक नाम अपनी
राजकुमारी के लिए चुन सकते हैं.


दुर्गा: आप मां दुर्गा का नाम ही अपनी बेटी को दे सकते हैं. इस नाम का संबंध
ABP Live

दुर्गा: आप मां दुर्गा का नाम ही अपनी बेटी को दे सकते हैं. इस नाम का संबंध
निडर, पराक्रमी और साहस से है.


ABP Live

अनंता: इसका अर्थ है 'वह जो अनंत और अथाह है' बिल्कुल
देवी दुर्गा की शक्ति की तरह.


ABP Live

गायत्री: यह बहुमुखी नाम है. इसका अर्थ वेदों की माता है
और यह मोक्ष का मंत्र भी है.


ABP Live

गौतमी: जो प्रबुद्ध हो या अंधेरे को दूर करने वाली हो
उसे गौतमी कहते हैं.


ABP Live

गिरिजा: यह मां पार्वती का दूसरा नाम है. हिमवान की पुत्री होने के
कारण इन्हें गिरिजा कहा जाता है.


ABP Live

ईशी: आप बेटी के लिए प्यारा और छोटा नाम सोच रहे हैं तो ‘ईशी’ नाम रखें.
इसका अर्थ देवी दुर्गा है.