साल 2023 में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है.



मां दुर्गा का वाहन सिंह को माना जाता है.



जिस दिन नवरात्र का आरंभ होता है उस दिन के हिसाब से माता हर बार अलग-अलग वाहनों से आती हैं.



माता का अलग-अलग वाहनों से आना भविष्य का संकेत देता है.



माता का जिस भी वाहन से आना ये दर्शाता है कि आने वाला साल कैसा रहेगा.



इस साल माता का वाहन हाथी होगा क्योंकि नवरात्रि का आरंभ रविवार से हो रहा है.



देवी भागवत पुराण में इस प्रकार लिखा गया है कि रविवार और सोमवार को नवरात्रि आरंभ होने पर माता हाथी पर चढ़कर आती हैं



मां अगर हाथी पर चढ़ कर आए तो ये संकेत देता है कि आने वाले साल में खूब अच्छी वर्षा होती है.



मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं तो ये बेहद शुभ माना जाता है. हाथी पर सवार होकर मां दुर्गा अपने साथ ढ़ेर सारी खुशियां और सुख-समृद्धि लेकर आती हैं.