शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 15 अक्टूबर 2023,



रविवार से प्रारंभ हो रहा है.



मां दुर्गा को समर्पित यह पर्व 23 अक्टूबर 2023, मंगलवार तक चलेगा.



मां दुर्गा की सवारी सिंह यानी शेर है. लेकिन नवरात्रि पर जब



धरती पर मां भगवती का आगमन होता है तो उनकी सवारी बदल जाती है.



माता रानी के आगमन की सवारी नवरात्रि के प्रारंभ दिन पर निर्भर करती है.



नवरात्रि में मां भवानी के वाहन डोली, नाव, घोड़ा, भैंसा, मनुष्य व हाथी होते हैं.



इस साल शारदीय नवरात्रि रविवार से प्रारंभ हो रहे हैं,



जब नवरात्रि रविवार से प्रारंभ होते हैं तो माता का वाहन हाथी होता है.



हाथी पर माता रानी के आगमन का संकेत अधिक वर्षा के संकेत देता है.