शार्क टैंक इंडिया 2 की जज विनीता सिंह इन दिनों काफी पॉपुलर हो गई हैं



विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स कंपनी की फाउंडर हैं



विनीता सिंह की नेट वर्थ किसी बड़े बॉलीवुड स्टार से भी कहीं ज्यादा है



रिपोर्ट्स के मुताबिक शार्क टैंक जज सलाना करीब 22 करोड़ तक की कमाई करती हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक शार्क टैंक जज सलाना करीब 22 करोड़ तक की कमाई करती हैं

विनीता सिंह की नेटवर्थ की बात करें तो वो करीब 300 करोड़ रुपए की मालकिन हैं



इसके अलावा शार्क टैंक शो के एक एपिसोड के लिए विनीता 5 लाख रुपए चार्ज करती हैं



बिजनेस टाइकून विनीता लग्जरी लाइफ जीती हैं उनके पास मुंबई में आलीशान घर है



विनीता एक एथलिट रही हैं तो उन्होंने घर में प्रॉइवेट जिम भी बनवाया हुआ है



विनीता सिंह को महंगी गाड़ियों का शौक है उनके पास 3 करोड़ से ज्यादा की लग्जरी कारें हैं



विनीता ने 1 करोड़ की जॉब ठुकराकर साल 2012 में शुगर कॉस्मेटिक कंपनी शुरू की थी