बोट को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के जज हैं अमन गुप्ता अमन ह्यूमर के साथ सीईओ का एक आदर्श उदाहरण हैं अमन गुप्ता की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है जिसे उन्होंने एक इंटरव्यू में शेयर किया अमन गुप्ता को कॉलेज टाइम से ही प्रिया डागरा से प्यार हो गया था प्रिया को उनमें कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी एक इंटरव्यू में अमन ने बताया कि उन्होंने प्रिया का बहुत पीछा किया प्रिया ने अमन को मैसेज कर कहा मैं आपको पसंद करती हूं पर रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहती इसके बाद प्रिया ने अपना फोन बंद कर दिया और अगले दिन ट्रैन से वापस जा रही थीं अमन ने अपने पिताजी से यह बात शेयर की अमन के पिताजी ने DDLJ के अनुपम खेर के अंदाज में कहा जा बेटा जा अमन बिना टिकट ट्रेन में चढ़ गए और प्रिया को अपना बना लाए आज अमन और प्रिया की मिराया और अदा दो बेटियां हैं