शर्मिला टैगोर 60-70 के दशक की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रही है हाल ही में वे कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंची थीं इस दौरान शर्मिला ने अपनी लाइफ के कुछ दिलचस्प किस्से शो में सुनाए उनके साथ उनकी पोती सारा अली खान भी शो की शोभा बढ़ाने पहुंची थी शर्मिला इस दौरान अपनी बहू अमृता सिंह के बारे में बात करती नजर आई उन्होंने अमृता का जिक्र करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने अमृता को इब्राहिम के जन्म पर गिफ्ट दिया था इब्राहिम 2001 में पैदा हुए थे वे अमृता और सैफ अली खान के बेटे हैं शर्मिला ने कहा कि इब्राहिम के जन्म पर वे अमृता के लिए एक जोड़ी सोने की बालियां लेकर गई थीं आगे शर्मिला ने कहा कि यह बालियां मैने अपनी शादी में पहनी थी जब इब्राहिम बड़े हो जाएंगे तो यह उनकी बीवी के लिए होंगी