शार्वरी वाघ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शार्वरी अपना ग्लैमरस अवतार दिखाती रहती हैं. शार्वरी ने ब्लैक ट्रांसपेरेंट गाउन में फोटोज शेयर की हैं. वह फोटोज में कातिलाना पोज दे रही हैं. शार्वरी की फोटोज वायरल हो गई हैं. शार्वरी का ये लुक आइफा 2022 का है. शार्वरी ने आइफा 2022 जीता है. उन्हें बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड मिला है. शार्वरी ने अवॉर्ड जीतने के बाद पोस्ट शेयर किया है. उनका पोस्ट वायरल हो रहा है.