आपने प्राचीन समय के अद्भुत मंदिर तो देखे होंगे

दुनिया में एक ऐसा पहाड़ है जहां करीब 860 प्राचीन मंदिर बने हुए हैं

यह पहाड़ भारत के गुजरात राज्य में स्थित है

इस पर्वत का नाम है शत्रुंजय पर्वत (Shatrunjaya Hills)

यहां के मंदिरों का निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था

सूरज की किरणें पड़ने पर ये मंदिर और भी चमक उठते हैं

इस पर्वत पर जैन तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव ने ध्यान किया था

24 तीर्थंकरों में से 23 तीर्थंकर इस पर्वत पर पहुंचे थे

इस वजह से यह जैन लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है

श्रद्धालुओं को लगभग 3,000 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं