षटतिला एकादशी 6 फरवरी 2024 को है. इस दिन तिल से श्रीहरि का पूजा, भोग, श्राद्ध कर्म का विशेष महत्व है. षटतिला एकादशी पर कदम का पेड़ घर में लगाना शुभ होता है. इसके फूल विष्णु जी को प्रिय है, इससे गुरु ग्रह मजबूत होता है. मान्यता है कि षटतिला एकादशी पर घर में दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना करने से मां लक्ष्मी घर पधारती हैं. षटतिला एकादशी के दिन घर में कौड़ी लाएं और उसे हल्दी में रंगकर पूजा करें, फिर तिजोरी में रख दें. चांदी के हाथी का घर में होने सुख-शांति और समृद्धि लाता है षटतिला एकादशी पर इसे घर लें आएं. मान्यता है इस उपाय से धन संबंधी परेशानियां दूर होती है. पैसों की तंगी नहीं रहती, धन आगमन बढ़ता है. षटतिला एकादशी पर मेरु श्रीयंत्र घर में लें आएं. कहते हैं जिस घर में ये होता है वहां खुशियों की कभी कमी नहीं होती.