सृति झा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं

सृति का जन्म 26 फरवरी 1986 को बिहार के बेगूसराय में हुआ था

10 साल की उम्र में सृति परिवार के साथ नेपाल के काठमांडू चली गईं

सृति ने दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज से बीए अंग्रेजी की पढ़ाई की

सृति ने पहली बार सपने की तरफ अपना पहला कदम बढ़ाया था

वहीं सृति कॉलेज की ड्रामा सोसाइटी से जुड़ गईं और आगे अध्यक्ष बनीं

पढ़ाई के दौरान ही सृति को धूम मचाओ धूम के लिए कास्ट किया गया

काफी मेहनत के बाद सृति को सौभाग्यवती भव: जैसा सीरियल मिला

इस शो में सृति ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत लिया

इस शो के बाद सृति ने कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा बन खूब पॉपुलैरिटी हासिल की