झड़ते और सफेद बालों को ठीक करने के कई नुस्खे बताए जाते हैं माना जाता है कि शेविंग करने से बाल वापस घने और काले हो जाते हैं आपको बता दें कि यह बात बिल्कुल सही नहीं है कई मेडिकल रिपोर्ट ने इस दावे को खारिज किया है शेविंग से बालों की ग्रोथ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है इससे बालों की डेनसिटी पर भी कोई असर नहीं पड़ता है जब आप अपने स्कल्प को शेव करते हैं, तो बाल बढ़ना जारी रहता है हालांकि, बाल ब्लंट टिप के साथ वापस बढ़ जाते हैं इससे बाल गहरे या घने दिखाई दे सकते हैं सिर मुंडवाने से बालों के कम होने या सफेद होने पर असर नहीं पड़ेगा