टीवी एक्ट्रेस शफक नाज एक समय पर अपने घर से भाग गई थीं शफक ने कुछ साल पहल अपने परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे शफक ने अपनी मां पर उनसे पैस छीनने का आरोप लगाया था जिसके बाद शफक ने घर तक छोड़ने का मन बना लिया शफक के आरोपों के बाद बहन फलक नाज ने भी उनसे सभी रिश्ते तोड़ लिए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शफक अपने परिवार का हिस्सा नहीं हैं फलक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दो साल पहले शफक हमसे दूर चली गई थी शफक नाज अपने भाई शीजान के बेहद करीब हैं मुश्किल वक्त में भी शफक नाज अपने भाई के साथ खड़ी रहीं शीजान के चलते लगता है कि शफक अपने परिवार के पास वापस आ गई हैं