तुनिषा विवाद के बाद शीजान खान के घर से अच्छी खबर सामने आ रही है

शीजान खान की बड़ी बहन शफक नाज की सगाई की खबर वायरल हो रही है

शफक नाज इसी महीने यानी अप्रैल के अंत में सगाई करने जा रही हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक अरेंज टर्न लव मैरिज है

खबरों के मुताबिक दोनों करीब ढाई साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं

शफक नाज की जिससे सगाई होने वाली है वो ओमान से है

रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमान में लड़के का बड़ा बिजनेस है

अभी तक जो खबरें सामने आई हैं उनके मुताबिक लड़के के घरवाले मीडिया से काफी दूर हैं

शफक की फैमिली से इस खबर पर अभी तक कोई बयान समाने नहीं आया है

बता दें शफक ने बीते दिनों अपने भाई शीजान को लेकर काफी परेशानियों का सामना किया है