शीजान खान की बहन फलक नाज़ छोटे पर्दे का बड़ा नाम है स्लाइड्स के जरिए फलक के टीवी करियर पर डालते हैं एक नजर फलक नाज ने अपने करियर की शुरुआत तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक छोटे से रोल से की थी फलक नाज ने उसके बाद अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा फलक को ससुराल सिमर का और भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप जैसे शो में देखा जा चुका है फलक ने महाकाली-अंत ही आरंभ है और राम सिय के लव कुश में भी काम किया है फलक ने टीवी इंडस्ट्री में 2011 में कदम रखा था ऐसे में फलक इस इंडस्ट्री में 11 साल से सक्रिए हैं फलक ने अपने करियर में मां लक्ष्मी और मां सरस्वती जैसे आईकॉनिक किरदार निभाए हैं लाल इश्क सीरियल में नेगेटिव भूमिका निभाकर फलक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं टीवी के अलावा फलक इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं फलक अपनी रील्स के जरिए फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं