शहनाज गिल ने 27 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाया शहनाज अब 31 साल की हो गई हैं उन्होंने एक होटल के कमरे में अपने जन्मदिन का केक काटा केक काटते वक्त शहनाज के चेहरे पर कोई खुशी नहीं थी जिस पर फैंस ने रिएक्ट किया है एक फैन ने कहा शहनाज हर साल अपने बर्थडे पर सिद्धार्थ शुक्ला को मिस करती हैं आगे उस फैन ने कहा कि अगर सिद्धार्थ होता तो बर्थडे को मेमोरेबल बनाता एक फैन ने लिखा शहनाज के चेहरे पर खुशी क्यों नहीं दिख रही है आगे वो फैन कहता है कि मैम सिद्धार्थ आपको सिर्फ और सिर्फ खुश देखना चाहते थे बता दें कि बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया था