शहनाज कौर गिर आज यानि 27 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं म्यूजिक एलबम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शहनाज का आज पूरा देश फैन बन चुका हैं शहनाज गिल बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं इस शो ने उन्हें एक अलग पहचान और जबरदस्त लोकप्रियता दी है बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक रहा हैं इसलिए छोटी उम्र में उन्होंने मॉडलिंग करना भी शुरू कर दिया था शहनाज का परिवार उनके मॉडल बनने और एक्टिंग करने से बिल्कुल भी खुश नहीं था ये जानकारी शहनाज ने बिग बॉस 13 में खुद दी थी शहनाज ने बताया था कि मैं शूटिंग करके घर वापस आती थीं तो घर में बहुत झगड़े होते थे इसके बाद मैंने अपना घर छोड़ दिया हालांकि नाम कमाने के बाद परिवार को उनपर गर्व हुआ