शहनाज गिल के चुलबुलेपन से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं ये बहुत कम लोग जानते हैं शहनाज गिल का जन्म 27 जनवरी 1993 को एक पंजाबी मध्यमवर्ग परिवार में हुआ था शहनाज गिल ने डलहौजी हिलटॉप स्कूल से अपनी पढ़ाई की शहनाज ने उसके बाद लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया इस यूनिवर्सिटी से शहनाज गिल ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की बिग बॉस 13 में शहनाज ने बताया कि उन्होंने B.Com किया है शहनाज का मन पढ़ाई में कभी से नहीं लगता था शहनाज बचपन से ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थीं हालांकि शहनाज का परिवार उनकी एक्टिंग करियर के खिलाफ था शहनाज ने अपने करियर के लिए परिवार से रिश्ता तोड़ लिया लेकिन हार नहीं मानी आज शहनाज ने वो मुकाम हासिल कर ली है जिसपर वो हमेशा से पहुंचना चाहती थीं