शहनाज गिल अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर हाल ही में इमोशनल होती नजर आईं

शहनाज ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल डेज के बारे में खुलकर बात की

शहनाज ने कहा कि उनकी एक पंजाबी फिल्म थी जिसके प्रीमियर पर उन्हें नहीं बुलाया गया था

शहनाज ने बताया कि वो उस फिल्म में सेकंड लीड थीं

शहनाज ने कहा कि फिल्म के प्रीमियर पर दुनियाभर के सभी लोगों को बुलाया गया

शहनाज को प्रीमियर के लिए पहले कॉल किया गया था और फिर मना कर दिया गया था

शहनाज जब अपनी फिल्म को देखकर निकल रही थीं तो उन्होंने देखा की पूरी टीम प्रीमियर से निकल रही है

शहनाज ने देखा कि फिल्म की टीम फोटो वगैरा भी क्लिक करवा रही है, उसे देख सना अपनी गाड़ी में जाकर बहुत रोई थीं

शहनाज ने कहा कि एक बार उन्हें पंजाबी इंडस्ट्री से कट ऑफ कर दिया गया था, जिससे वो काफी दुखी हुई थीं

हालांकि शहनाज के सितारे अब बुलंदियों पर वो किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं