शहनाज गिल वैसे तो पंजाबी इंडस्ट्री में पहले से ही पॉपुलर थीं लेकिन बिग बॉस 13 ने उनकी जिंदगी बदल दी शहनाज जब 16-17 साल की थीं तो उन्हें लोग पंजाब की कैटरीना कहकर बुलाते थे शहनाज को ये नाम बहुत पसंद आया और उन्होंने खुद को पंजाब की कैटरीना कहना शुरू कर दिया बिग बॉस में भी शहनाज गिल पंजाब की कटरीना बनकर ही पहुंची थीं लेकिन जब बिग बॉस हाउस से बाहर आईं तो देशभर की प्यारी शहनाज गिल बन गईं शहनाज ने शो तो नहीं जीता लेकिन अपनी मासुमियत से लोगों के दिलों में जगह बना ली इस शो के जरिए शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती दुनियाभर में मशहूर हो गई लोग शहनाज और सिद्धार्थ को सिडनाज के नाम से पुकारने लगे हालांकि सिद्धार्थ के निधन के बाद जैसे शहनाज की पूरी दुनिया ही लूट चुकी थी शहनाज ने धीरे-धीरे हिम्मत कर फिर से अपनी लाइफ शुरू की और अपने करियर पर फोकर कर रही हैं अब आलम ये है कि वो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू करने जा रही हैं