रश्मि देसाई और शहनाज गिल में से किसका लुक है सबसे बेस्ट? बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में रश्मि देसाई के लुक ने फैंस का ध्यान खींच लिया लॉन्ग डिज़ाइनर पीच कुर्ता पहन एक्ट्रेस इफ्तार पार्टी में पहुंचीं एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ हाई हील्स से लुक को कम्पलीट किया एक्ट्रेस की स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया हेयरस्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस ने हेयर ब्रैड लुक अपनाया शहनाज के लुक ने तो फैंस को अपना दीवाना बना लिया शहनाज की स्माइल पर फैंस फिदा हो गए एक्ट्रेस ने ऑरेंज डिज़ाइनर सूट के साथ स्टाइलिश दुपट्टा कैरी किया ओपन हेयर लुक में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप से लुक को कम्पलीट किया कानों में बड़े इयरिंग्स और हाई हिल्स एक्ट्रेस कैरी किए नजर आई