पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल पहले से ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस हो गई हैं एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम एक से बढ़कर एक किलर फोटोज से भरा पड़ा है अब शहनाज की लेटेस्ट फोटोज भी फैंस के दिलों पर छुरियां चला रही हैं इन फोटोज में शहनाज ने शरारा पहनकर जमकर पोज दिए हैं तस्वीरों पर से फैंस का नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है इन फोटोज में शहनाज गिल सीक्वेंस वर्क का शरारा पहने हुए नजर आ रही हैं लुक पूरा करने के लिए शहनाज ने गले में गोल्डन चोकर और कान में बड़े झुमके पहने हुए हैं यह शहनाज के लुक में चार चांद लगा रहे हैं इस खूबसूरत से आउटफिट को पहनकर शहनाज किलर लुक्स देती नजर आईं शहनाज के इस शरारे के दुपट्टे को डिफरेंट लुक देने के लिए मल्टीकलर्स के बॉर्डर का इस्तेमाल किया गया