बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं शहनाज गिल आज सलमान खान की फिल्म की एक्ट्रेस बन गई हैं

एक्ट्रेस ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है

एक्ट्रेस बताती हैं उनके लिए ये राह बिलकुल आसान नहीं थी, शहनाज को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा

एक बार तो शहनाज गिल को पंजाबी इंडस्ट्री ने पूरी तरह से बॉयकॉट कर दिया गया था

पंजाबी फिल्म के निर्माताओं ने उन्हें उस फिल्म के प्रीमियर पर इनवाइट नहीं किया था जिसमें वे खुद थीं

इस फिल्म में शहनाज गिल सेकेंड लीड में थीं

हालांकि प्रोडक्शन हाउस ने सबको बुलाया था, सिवाय शहनाज गिल के

उस दिन शहनाज बहुत रोई थीं

शहनाज ने बताया कि पंजाबी इंडस्ट्री ने उन्हें बिलकुल अलग कर दिया था. लेकिन अब एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी'

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शहनाज की पहली फिल्म थी 'सत श्री अकाल इंग्लैंड' शहनाज 'काला शाह काला', 'डाका' और 'होंसला रख' में भी नजर आई थीं