शहनाज गिल बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं

किसी का भाई किसी की जान से उन्होंने सलमान खान के साथ डेब्यू किया है

सलमान की हीरोइन बन शहनाज गिल का रुतबा दो गुना बड़ गया है

Image Source: शहनाज़ गिल इंस्टाग्राम

जिस शहनाज को बिग बॉस के घर में उनके कपड़ों के लिए लोग सुनाया करते थे

आज वही शहनाज बड़े-बड़े डिजाइनर्स के आउटफिट्स पहन रही है

Image Source: शहनाज़ गिल इंस्टाग्राम

अब आप शहनाज का यह ईद आउटफिट ही देख लीजिए

शहनाज के इस आउटफिट की कीमत एक या दो नहीं बल्कि पूरे तीन लाख बताई जा रही है

शहनाज का आउटफिट रिंपल और हरप्रीत नरूला के कलेक्शन का है

शहनाज के ईद लुक को मेनका हरिसिंघानी ने स्टाइल किया है

Image Source: शहनाज़ गिल इंस्टाग्राम

शहनाज के ईद आउटफिट के प्राइस को सुन फैंस शॉक्ड रह गए हैं